बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने अश्लीलता फैलाने वालों को दी सख्त चेतावनी
डीजीपी की अभिभावकों को सलाह, अपने बच्चों पर रखे विशेष नजर
बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने समाज में अश्लीलता के बढ़ते प्रभाव पर कड़ा संदेश दिया है। मंगलवार को पटना में आयोजित ‘उड़ान’ नामक संवादात्मक सत्र में उन्होंने महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और सम्मान पर अपनी विचार रखी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी रूप में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके खिलाफ हम सभी को मिलकर कड़े कदम उठाने होंगे। डीजीपी ने बताया कि बिहार में हर जिले में एक महिला थाना संचालित हो रहा है, जो देश के अन्य राज्यों से अलग और खास पहल है। इन थानों का नेतृत्व महिला पुलिस अधिकारी कर रही हैं, जिससे महिलाओं में सुरक्षा की भावना बेहतर हुई है।
उन्होने आगे बताया की पहले जहां महिलाएं थानों में जाने से हिचकती थीं,अब वे बिना डर और भय के शिकायत दर्ज कराने थाने चली जाती हैं। विनय कुमार ने कहा कि समाज में अश्लीलता रोकने के लिए सभी को मिलकर आगे आना होगा। छोटे छोटे आयोजनों में अश्लील गानों पर नृत्य होना इसीलिए संभव होता है क्योंकि लोग इसे सुनना चाहते हैं। अगर महिलाएं खुलकर ऐसे गानों और आयोजनों के खिलाफ आवाज उठाएं, तो इन्हें रोकने में आसानी होगी है। उन्होंने कहा कि स्टेज पर डांस के नाम पर बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ महिलाओं को खुद खड़े होकर विरोध करना चाहिए। डीजीपी ने अभिभावकों को सलाह दी कि वे अपने बच्चों पर विशेष नजर रखें, खासकर मोबाइल को किस तरीके से प्रयोग करते हैं । उन्होंने कहा कि आजकल बच्चों के हाथ में मोबाइल आ गया है,
लेकिन माता-पिता की जिम्मेदारी है। आपको बता दें कि पुलिस पर बढ़ते हमले को लेकर चिंता का विषय बताया और यह भी स्वीकार किया कि हाल के दिनों में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पुलिस डरकर काम करना बंद कर देगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को बिना भय के अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा और इन घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि पॉक्सो एक्ट (बाल यौन शोषण के खिलाफ कानून) को लागू करने में बिहार देश में सबसे आगे है . डीजीपी का संदेश बिल्कुल साफ था की समाज में अश्लीलता, अपराध और असुरक्षा के खिलाफ सामूहिक प्रयास जरू
री हैं ।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.



री हैं ।


