
कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आँख नही दिखाएग
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में कहा, “…भारत विविधता में एकता का प्रतीक है…हमें किसी भी विभाजनकारी ताकतों के जाल में नहीं फंसना है। हमने अभी होली मनाई है, गुड़ी पड़वा और ईद आने वाली है, ये सभी त्यौहार हमें एक साथ मिलकर मनाने हैं क्योंकि एकता ही हमारी असली ताकत है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है। जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आँख दिखाएगा, अगर कोई भी दो गुटों में झगड़ा कराकर अमन-शांति को भंग करेगा और कानून को अपने हाथ में लेता है, चाहे वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा…”
माहाराष्ट्र के डेप्यूटी सीएम अजित पवार एक ईफ्तार पार्टी मैं बोल रहे थे उन्होंने कहा की-मुस्लिमों को आंख दिखाने वाले को बख्शेंगे नहीं, फिर चाहे वह कोई भी हो; नागपुर हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच करेगा, पवार ने ये बयान पार्टी की और से मुंबई के इस्लाम जिमखाना में शुक्रवार को दी गई इफ्तार पार्टी के दौरान दिया।
अजित पवार ने आगे कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपका भाई आपके साथ है जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाएगा,अगर कोई भी दो गुटों में झगड़ा कराकर अमन शांति को भंग करेगा और कानून को अपने हाथ में लेता है चाहे वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, हमने अभी होली मनाई,गुडी पाडवा और ईद आने वाली है ये सभी त्यौहार हमें एक साथ मिलकर मनाने है, क्योंकि एकता ही हमारी असली ताकत है
वही ईस मुद्दे पर महाराष्ट्र सीएम देवेन्द्र फडनवीस भी ऐक्शन में हैं।उन्होने भी खुले स्वर में कहा की भड़काऊ पोस्ट करने वाले भी आरोपी, नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी’।
- नागपुर हिंसा पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। अगर वे पैसे नहीं देते हैं, तो उनकी संपत्ति बेचकर वसूली की जाएगी। जहां जरूरत होगी, वहां बुलडोजर भी चलाया जाएगा।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.