जच्चा बच्चा केंद्र पर डीएम सीएमओ से मिलकर रखें जाएंगे चिकित्सक
हंगामेदार रही जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक
डीडीयू नगर के नगर पालिका परिषद बोर्ड की साल की पहली बैठक कार्यालय स्थित सभागार में चेयरमैन सोनू किन्नर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई । नगरपालिका जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही। नगर पालिका क्षेत्र में एक अप्रैल 2025 से लागू होने वाली कर प्रणाली 2024 को बिना चर्चा किये बोर्ड की बैठक में लाने पर सभासदों ने विरोध किया। सभासदों ने बिना चर्चा किये इसे लागू नहीं किये जाने का प्रस्ताव दिया। वहीं जच्चा-बच्चा केंद्र बंद किये जाने के प्रस्ताव पर भी सभासदों ने नाराजगी जाहिर की।
इस दौरान बैठक 13 प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये।बोर्ड की बैठक में सबसे पिछले वर्ष हुए कार्रवाई की पुष्टि की गई। बैठक में स्वकर प्रणाली 2024 को लागू किये जाने प्रस्ताव पर सभासदों ने विरोध जताया। सभासद पारस यादव, शैलेंद्र गुप्ता और राजेश जायसवाल ने कर प्रणाली 2024 को बोर्ड में बिना चर्चा किये पास नहीं किये जाने का प्रस्ताव दिया। सभासदों ने कहा कि शहर में सड़क, नाली और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किये बिना इसे लागू किये जाने का विरोध जताया। बैठक में जच्चा-बच्चा केंद्र को बंद किये जाने के प्रस्ताव पर भी सभासदों ने विरोध जताया। वहीं सभासदों ने सफाई निरीक्षक पर जन्म प्रमाण बनाये जाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इसके अलावा अन्य कार्य में मनमाने रवैये का आरोप लगाया।नगर के कसाब महाल चौराहे पर स्थित वीर अब्दुल हामिद पार्क व कब्रिस्तान के पास के पार्क के सुंदरीकरण का भी मुद्दा उठाया गया।
इस दौरान मोहम्मद आफताब, अमित खरवार, रेखा गुप्ता,आरती यादव, निधि तिवारी, बंशनारायण चौहान, महेंद्र पटेल, वकार जाहिद, सुनील विश्वकर्मा, सुरेंद्र चौहान सहित अधिकारी व कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन ईओ/एसडीएम अविनाश कुमार ने किया।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




