
कहते हैं सफलता नाम की मोहताज नहीं होती,जिसके अंदर भी विनम्रता संयम जीवन में आगे बढ़ाने की ललक और सबको साथ लेकर चलने की इच्छा शक्ति हो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
शायद इसी वजह से मामूली से कंपनी में काम करने वाले टीवी सुंदरम आज विश्व की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनियों में से एक टीवीएस के मालिक हैं, विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार मुकेश अंबानी के पिता धिरु भाई अम्बानी भी सर पर चटाई रख मुंबई की गलियों में बेचा करते थे।
यह दर्शाता है कि सिर्फ ख्वाब ही बड़े नहीं होने चाहिए उन्हें पूरा करने का जज्बा भी दिल में होना चाहिए और सबको साथ लेकर चलने की कला भी।
शायद यही जज्बा और स्किल लेकर आगे बढ़ रहे वीनभारत ईको फैमिली प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सिद्धार्थ गिरी के साथ भी हुआ, धीरे-धीरे ही सही वह अपने मकसद में कामयाब हो रहे हैं।
रियल एस्टेट और एफएमसीजी मैन्युफैक्चरिंग के मामले में झारखंड, बिहार,यूपी सहित कई राज्यों में जाना पहचाना नाम बन चुके वीनभारत के डायरेक्टर सिद्धार्थ गिरी और उनकी पत्नी शिवानी कुमारी का 10 फरवरी को सालगिरह था,इस मौके पर देश के कई हिस्सों से उद्योगपतियों, राजनीतिज्ञ और कई बड़े अधिकारियों के शुभकामना संदेश ने लोगों के साथ-साथ खुद डायरेक्टर सिद्धार्थ गिरी को भी चौंका ।
चंपारण के एक छोटे से गांव से निकालकर खुद को और अपने टीम को चुनौतियों का सामना करते हुए भी स्टेबल करने वाले सिद्धार्थ गिरी यह साबित कर चुके हैं की यदि आप में सबको साथ लेकर चलने की कला है, और दूसरों का सम्मान करने के साथ-साथ वर्तमान समय के टॉप कंपिटीशन को झेलते हुए खुद को साबित करने की कला है तो आप चाहे किसी भी क्षेत्र से हों,आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
अपनी सालगिरह पर आए शुभकामना संदेशों का जिक्र करते हुए सिद्धार्थ गिरी ने बताया कि देश के कई हिस्सों के पॉलीटिशियन्स एवं कई कंपनियों के मालिकों के फोन कॉल्स और शुभकामना संदेशों पर मन प्रफुल्लित तो हुआ ही, साथ ही यह भी साबित हुआ की भले ही बिहार के छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हों लेकिन धीरे-धीरे अपने गांव समाज और प्रदेश का नाम रोशन करने में सफलता पा रहे हैं।
वहीं उनकी अर्धांगिनी शिवानी कुमारी भी उनके बिजनेस के हर उतार-चढ़ाव पर बारीक नजर रखती हैं, कुशल ग्रीहणी होने के साथ-साथ वह समय-समय पर डायरेक्टर सिद्धार्थ गिरी को मोटिवेट भी करती हैं जिससे टीम मैनेजमेंट को कार्यपथ पर अग्रसर करने का फायदा पहुंचता है।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.