
न्यू टारगेट क्लब कटरा कला मोहनिया कैमूर के सौजन्य से सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें करीब 50 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया।
इस शिविर में पटना से आए मेदांता अस्पताल के सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट ने आर्थराइटिस और साइटिका के मरीजों को पोस्चरल तकनीक बताये,और उन्होंने कहा कि अगर अपने पाश्चर को सही रखा जाए तो आप साइटिका एवं ओस्टियोआर्थराइटिस की बीमारी से बच सकते हैं।
इन दोनों बीमारियों में पोस्चर का बहुत खास महत्व है जैसे बेड से डायरेक्ट नहीं उठना,करवट लेकर उठना, झुक कर काम करने से बचना, भारी सामान उठाने से परहेज करना, सीढ़ी पर सावधानी से चढना एवं उतरना, घुटने मोड़कर घंटों बैठे रहना इत्यादि।
मौके पर मौजूद डॉक्टर अलकाम ने शुगर बीपी और थायराइड से ग्रसित मरीजों के लिए बताया की अपने डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए साथ ही साथ खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
बीपी वाले मरीजों को ज्यादा नमक शुगर वाले मरीजों को ज्यादा चीनी के परहेज से बचना चाहिए, एवं खाने में चीनी की जगह गुड का इस्तेमाल करें तो बीपी एवं शुगर को काफी कंट्रोल किया जा सकता है।
शिविर में उपस्थित सभी चिकित्सकों एवं टेक्नीशियनों को कटरा कला के पैक्स अध्यक्ष दुर्गेश राय ने गमछा और माला से सम्मानित किया और उन्होंने इस तरीके के आयोजन के लिए संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर संदीप कुमार एवं न्यू टारगेट क्लब कमेटी को बहुत धन्यवाद दिया।
इस मौके पर रोहित जायसवाल आनंद गुप्ता पंकज जयसवाल अंकुर गुप्ता सोनू गुप्ता मोहित कुमार अनुज गुप्ता राजेश गुप्ता सुनील जायसवाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.