
बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव सुनील कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अभी नई-नई आई प्रशांत किशोर की जनसूराज पार्टी बीजेपी की बी टीम है,
हालांकि उन्होंने यह यह भी कहा कि बतौर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर जी कि मैं दिल से बहुत इज्जत करता हूं वह एक सुलझे विचारों वाले व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं लेकिन राजनीतिक दुनिया में प्रवेश करने के बाद वह एकदम बीजेपी के बी टीम की तरह काम कर रहे हैं, लगातार हमारे लोकप्रिय नेता लालू जी एवं तेजस्वी यादव पर कटाक्ष कर रहे हैं, नीतीश कुमार की नीतियों पर भी उंगली उठा रहे हैं, लेकिन बीजेपी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल रहे हैं
उन्हें यह नहीं दिखता है कि भाजपा के उपमुख्यमंत्री जी जो नीतीश कुमार के गद्दी से उतरने के बाद ही अपनी पगड़ी उतारने की बात कह रहे थे उनकी गोद में जाकर बिना पगड़ी उतारे ही बैठ गए और उपमुख्यमंत्री बन गए ।
उन्हें यह भी नहीं दिखता कि बिहार में बेरोजगारी चरम सीमा पर हो गई है पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी ने जितने शिक्षकों की नियुक्ति की थी उसके बाद से अब तक मुख्यमंत्री जी ऐसा कोई कारनामा नहीं कर पाए हैं लेकिन बिहार की जनता यह सब समझ रही है और आने वाले दिनों में इसका करारा जवाब देगी
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.