कैमुर के चर्चित आर. के. एजुकेशनल ट्रस्ट संस्था की ओर से एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमे संस्था की ओर से किए जा रहे समाजिक कार्यों पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम की शरुआत आर. के. एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष इंजीनियर विकाश कुमार व सबाना खातून ने शरीक किया |इस दौरान उन्होंने कहा की किसी भी समाज का विकाश शिक्षा के माध्यम से ही होगा |
संस्था का मकसद होनहारों को बेहतर शिक्षा के लिए मदद करना हैं संस्था ने जिले के करीब 200 गरीब असहाय तथा महादलित के परिवार के बच्चों को गोद लेने की योजना बना रहे हैं | जिसमे ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर और 10वी और 12वी के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो संस्था के कुछ नियमावली के तहत उन्हें बेहतर कॉलेज में दाखिला करने के साथ उसकी फीस भी अदा करेगी |
इसके अलावा क्षेत्र के होनहारों को उच्च तथा तकनीकी शिक्षा देकर पैरों पर खड़ा करना संस्था का मुख्य मकसद है। उपस्थित लोगों ने संस्था के कार्य एवं उसके नियमावली को भी बिस्तार पूर्वक समझा | आर. के. एजुकेशनल ट्रस्ट में विशेष रूप में साथ देने वाले उपाध्यक्ष -मंटू विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष -विक्रम सिंह, उपसचिव (सलाहकार ) संजय सिन्हा, अमित यादव(लक्ष्य पब्लिक स्कूल ), कुमार आदर्श (मदर शकुंतला पब्लिक स्कूल ), विकाश कुमार (वेलकम इंग्लिश क्लासेज ), द यूनिवर्स क्लासेज (कमलेश जी) रॉय क्लासेज मुगलसराय (रॉय जी) दृष्टि लाइब्रेरी (शेरू सर )सदस्य – कोमल किंग, प्रीतम कुमार, गोपाल सिंह कुशवाहा, अवनीश पटेल, अंकित सिंह, आशुतोष विश्वकर्मा, अनिकेत विश्वकर्मा, तन्नू कुमारी, नेहा सिंह यादव, मनीषा सिंह यादव, आफरीन खातून मौजूद रहे।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




