न्यू टारगेट क्लब कटरा कला द्वारा लगातार तीसरा साल लिखित एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें सप्तम अष्टम वर्ग से करीब 80 विद्यार्थी तथा नवी एवं दशम वर्ग से लगभग 65 विद्यार्थीयों ने भाग लिया।
इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिसमें 50 बच्चों ने भाग लिया प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बच्चों को साधारण शिक्षा से हटकर प्रतियोगी शिक्षा के तरफ बढ़ावा देना एवं कम संसाधन में और कम खर्चे में सफल शिक्षकों द्वारा एवं जॉब होल्डर के माध्यम से तैयारी कराना,न्यू टारगेट क्लब कटरा कला का मुख्य उद्देश्य है यह परीक्षा न्यू टारगेट क्लब एजुकेशन कमिटी के मुख्य सदस्य अशरफ अंसारी एवं खुर्शीद अंसारी के द्वारा संपन्न किया गया।
वही खेल प्रतियोगिता गांव के ही शारीरिक शिक्षक विक्की गुप्ता के देखरेख में संपन्न हुई।
शारीरिक शिक्षक विक्की गुप्ता का कहना है कि आजकल के सोशल मीडिया इंटरनेट,मोबाइल ,और टीवी से बच्चे से चिपके रहते हैं जिसके वजह से उनका शारीरिक विकास अच्छे से नहीं हो पता है इन बच्चों को इससे बाहर निकालने के लिए आउटडोर गेम बहुत जरूरी है जिसमें बच्चों को दौड़ प्रतियोगिता कप एवं बैलून एकाग्रता खेल के अलावा दौड़ते हुए गणित को हल करना शामिल था।
पटना से आए हुए मेदांता हॉस्पिटल के सीनियर स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर संदीप कुमार ने बच्चे एवं बच्चियों को स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक व्यायाम और जॉइंट को मजबूत करने के लिए स्ट्रैंथनिंग एंड कंडीशनिंग एक्सरसाइज बताएं जिससे बच्चों का शारीरिक गतिविधि सुचारू रूप से हो सके।

क्लब के उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल एवं सचिव आनंद गुप्ता ने बताया कि परीक्षा में अव्वल आए छात्र एवं छात्राओं को सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर दिनांक 3/2 /2025 को अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया हम प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनिया द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर चंदन कुमार पंकज कुमार धर्मेंद्र पाल उज्जवल श्रीवास्तव शक्तिमान कुमार राजेश शाह सोनू कुमार अमित गुप्ता संतोष गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे!
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




