जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा सुदूरवर्ती अधौरा प्रखंड मुख्यालय में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद संवेदक तथा चिकित्सा विभाग के पदाधिकारी को अवशेष कार्यों को 15 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी इसकी नियमित भ्रमण कर आवश्यक लॉजिस्टिक उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।
बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिसमें सुदूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पब्लिक हेल्थ की सुविधा आम जनमानस को उपलब्ध कराने की योजना है,इसके तहत अधौरा प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को इसे मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने तथा सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस करने का निर्देश दिया।
प्रगति यात्रा के तहत आने वाले दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अवशेष निर्माण में गति देखी जा रही है।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




