
बिहार के कैमूर जिला अंतर्गत भारत माला परियोजना जो वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेस वे के नाम से जानी जाती है,फेस टू के निर्माण के क्रम में अंचल चांद के अंतर्गत चार मोजे में अधिकृत भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
चांद अंचल के गाई मोजे में दिनांक 16 जनवरी 2025 को पंचायत भवन गोई शाहबाजपुर टोला में कैंप का आयोजन किया गया है, जबकि सिहोरिया,जिगना और ख़ैटी मौजा के लिए दिनांक 17 जनवरी 2025 को सामुदायिक भवन सिहोरिया में कैंप का आयोजन किया गया है।
जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में सभी चार मोजे के भू धारी जिनकी भूमि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत अधिकृत करने का प्रस्ताव है,उन्हें आवश्यक भूमि अभिलेख तथा अन्य आवश्यक कागजात लेकर शिविर में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूर्ण करने की दिशा में आंचल चांद के चार मोजे में मोजेवार कैंप का आयोजन किया जा रहा है।जिन रैयतों के जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव है उनसे राजस्व अभिलेख लेकर शिविर में आने का अनुरोध किया गया है।
भूमि के कागजात में अगर कोई समस्या है तो इस कैंप में उपस्थित होकर कागजात बनवा सकते हैं और समस्या का समाधान भी किया जाएगा।इस कैंप में संबंधित अंचल अधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,थाना अध्यक्ष परियोजना निदेशक आदि भी उपस्थित रहेंगे।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.