
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह जन सुराज का दामन थाम सकते हैं. इस बात को लेकर चर्चा तब से और गर्म हो गई है जब से जन सुराज के नेता और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा से उनकी मुलाकात हुई है. बताया जा रहा है कि लखनऊ में आनंद मिश्रा ने पवन सिंह से मुलाकात की थी. बता दें कि आनंद मिश्रा से मुलाकात के बाद पवन सिंह मंगलवार को अपने घर आरा पहुंचे. कयास लगाये जा रहे हैं कि जल्दी ही उनकी मुलाकात प्रशांत किशोर उर्फ पीके से भी होगी. वहीं, सूत्र बता रहे हैं कि पीके की तरफ से पवन सिंह के लिए दरवाजा खुला है.
बता दें कि आगामी 2 अक्टूबर को जन सुराज जन सुराज पार्टी के रूप में सामने आएगा. वहीं, आगामी विधान सभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने की घोषणा प्रशांत किशोर पहले ही कर चुके हैं. वहीं, दूसरी ओर पवन सिंह बीते लोकसभा चुनाव में काराकाट संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में अपना दम दिखा चुके हैं. सूत्र बताते हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद पीके की ओर से पवन सिंह को से ऑफर मिल चुका है.
बता दें कि पवन सिंह पहले बीजेपी में थे और 2024 के चुनाव में लोकसभा प्रत्याशियों में उनका भी नाम पश्चिम बंगाल के आसानसोल से घोषित किया गया था. उनको भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट भी दे दिया गया था. लेकिन, उनका नाम आते ही बंगाल पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने उनको एक गाने को लेकर निशाने पर ले लिया था और महिला विरोधी बताकर भाजपा को कटघरे में खड़ा कर रही थी. इसके बाद विवाद बढ़ता देख भाजपा ने उनको आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने के लिए मना लिया. इसके बाद पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ा और उन्होंने एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को हराने में अपनी बड़ी भूमिका निभाई.
वहीं, बक्सर में बीजेपी उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी की हार का कारण आईपीएस आनंद मिश्रा बने थे, जिनसे आज पवन सिंह ने मुलाकात की है. बता दें कि आनंद मिश्रा पहले ही जनसुरज में के अभियान से जुड़ चुके हैं. अब पवन सिंह और आनंद मिश्रा की मुलाकात के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले समय में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह भी प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज से जुड़ सकते हैं. बहरहाल, जन सुराज का अभियान जिस प्रकार से आगे बढ़ रहा है ऐसे में पवन सिंह ही नहीं, ऐसे कई नाम आने वाले समय में सामने आ सकते हैं जो पीके पी पार्टी से जुड़ सकते हैं.
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.