
शुक्रवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में सभी विभागों के प्रधान सहायकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए।
* CM dashboard एवं CM जनता दरबार से संबंधित प्रतिवेदन प्रत्येक माह के 4 तारीख तक स्थापना शाखा में भेजने का निर्देश दिया गया।
* जिला परिवहन कार्यालय, जिला निबंधन कार्यालय एवं जिला गोपनीय शाखा के प्रधान सहायक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति के लिए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।
* जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रधान सहायक को लोक सूचना से संबंधित प्रतिवेदन प्रत्येक माह स्थापना शाखा में भेजने का निर्देश दिया गया।
* अनुमंडल प्रखंड एवं अंचल स्तर पर प्राप्त जनता दरबार से संबंधित प्रतिवेदन प्रत्येक माह जिला स्थापना शाखा में भेजने का निर्देश दिया गया।
* ICDS, जिला सांख्यिकी कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, उपभोक्ता फोरम, मिट्टी जांच प्रयोगशाला, शारीरिक शिक्षा, श्रम विभाग, जिला अवर निबंधन, ग्रामीण कार्य विभाग भभुआ मोहनिया, वन प्रमंडल, भूमि संरक्षण, जिला उद्योग केंद्र, चकबंदी कार्यालय चैनपुर रामगढ़, बाल विकास कार्यालय नो भगवानपुर चंद, जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा कैश बुक एवं 62 बिंदु प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने के लिए सभी प्रधान सहायक से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
* बैठक में सभी विभागों के प्रधान सहायकों सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.