
विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर आयोजित एलाइड हेल्थ केयर प्रोफेशनल सबमिट 2024 में जी .एस वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा डॉ संदीप कुमार को डायनेमिक फिजियो अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के प्रिंसिपल प्रोफेसर इंद्रजीत रॉय द्वारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बिहार सरकार के उपस्थिति में कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के प्रांगण में दिया गया।
जीएस वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रमेश कुमार ने बताया की डायनेमिक फिजियो अवार्ड हमारी संस्था वैसे लोगों को देती है जिन्होंने फिजियोथैरेपी में कम से कम 8 साल या उससे अधिक अनुभव के साथ-साथ अपने प्रोफेशन के प्रति समर्पित होकर काम किया हो,और फिजियोथैरेपी संवर्ग को आगे बढ़ाने के लिए नेतृत्व किया हो।
उन्होंने बताया कि डॉक्टर संदीप कुमार द्वारा वर्ष 2016 में फिजियोथैरेपी संवर्ग के प्रति विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के उपलक्ष्य में लगातार पटना के विभिन्न जगहों पर 7 दिन तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया था और पूरे बिहार के फिजियोथैरेपिस्ट को निःशुल्क शिविर के समापन समारोह में पूरे बिहार के फिजियोथैरेपिस्ट को एकजुट किए थे और इसके समापन समारोह में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत की थी। इसमें माननीय मुख्यमंत्री ने फिजियोथेरेपिस्ट को पीएचसी लेवल तक बहाल करने एवं फिजियोथैरेपिस्टों के डॉक्टर को दर्जा देने की घोषणा की थी जिसे फिजियोथैरेपी संवर्ग के लोगों में काफी खुशी के लहर थी।
किसी व्यक्तिगत कारण के वजह से डॉक्टर संदीप इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए थे जिसके चलते यह अवार्ड उनके जूनियर रोहित कुमार को ग्रहण करना पड़ा। डायनेमिक फिजियो अवार्ड से डॉक्टर संदीप कुमार को सम्मानित होने पर पटना फिजियोथैरेपिस्ट क्लब के अध्यक्ष डॉ पुरुषोत्तम कुमार सेक्रेटरी डॉक्टर प्रतीक , ट्रेजर जवाहर आदी ने भी बधाईयां दी।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.