
वाराणसी से पटना जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस पिछले कुछ दिनों से वाराणसी से खुलने के बाद नये डायवर्जन के कारण पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बक्सर आरा के रास्ते पटना जा रही थी जिससे न सिर्फ भभुआ रोड सासाराम गया के रेल यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती थी बल्कि इसके अलावा लोग रोज शाम को आकर रात को ट्रेन के ना आने की वजह से कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर रात बिता के चले भी जाते थे लेकिन अब पटना की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी आई है।
Advertisements
7 जनवरी से ट्रेन संख्या 14223/24 वाराणसी – राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस अपने वास्तविक मार्ग डीडीयू – डेहरी ऑन सोन – गया -जहानाबाद – पटना के रास्ते चलने लगी है।इस खबर से जहां दूर दराज के गांव गिरांव से भभुआ रोड कुदरा सासाराम आकर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों ने राहत की सास ली है तो वही ट्रेन के अपने पूर्व निर्धारित रास्ते पर पुन: चलने से ऑफिसियल ड्युटी वालों को भी काफी सहुलियत होने लगी है।
Advertisements
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.