घुमंतू बच्चों को शिक्षा से जोड़ेगा आर के एजुकेशनल ट्रस्ट
शनिवार को भभुआ में आर के एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा महादलित बस्ती के 100 बच्चों को ट्रैक सूट देकर पढ़ाई के लिए जागरूक किया गया ।
बता दे इस ठंड के मौसम में आरके एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा वितरण किया गया है। ट्रस्ट द्वारा पहले से ही कैमूर जिला के अंतर्गत हिनौता भगवानपुर बेलाव, चेनारी मुंडेश्वरी में निशुल्क पाठशाला चलाई जा रही है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा संस्थापक ने बताया कि हमारे बच्चे अन्य बच्चों की तुलना में पीछे ना रह जाए इसको ध्यान में रखते हुए हमारा ट्रस्ट के अपने सहयोगियों के साथ शाम के समय 2 घंटे के अतिरिक्त क्लास एवं नैतिक शिक्षा देकर हर इलाके में महादलित परिवार के बच्चों को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है आरके एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा घुमंतू और कूड़ा उठाने वाले बच्चों को चिन्हित कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ ऐसे बच्चों को खेलकूद में भी प्रोत्साहित किया जा रहा है ।
ट्रस्ट के अध्यक्ष इंजीनियर विकास विश्वकर्मा का ऐसा मानना है कि ऐसे बच्चों को अगर शिक्षित माहौल मिले तो यह बच्चे हमारे देश के लिए बहुत अच्छा कर सकते हैं
*निशुल्क पाठशाला में दी जा रही है सामग्री*
- ट्रस्ट के द्वारा संध्या पाठशाला निशुल्क चलती है बच्चों को कॉपी किताब पेंसिल रबर कट और ब्लैक बोर्ड और अन्य सामग्री जो खेलकूद से संबंधित शिक्षा के प्रति जागरुक कर सकती है निशुल्क प्रदान की जाती है गर्मी के मौसम मे आरके एजुकेशनल ट्रस्ट ने उन बच्चों को प्राइवेट स्कूल की तरह शर्ट और लोअर दिया था ताकि वह एक रंग में रहे। जैसा माहौल बना कर पढ़ने के लिए जागरूकता के साथ आ सके इस सर्द के मौसम में आरके एजुकेशनल ट्रस्ट ने 100 बच्चों के लिए ट्रैकसूट बनवाया और इसका वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मंटू विश्वकर्मा कमल कुमार प्रीतम कुमार शिवचंद सर सक्षता मैम विनय सिन्हा सर अमित यादव सर राहुल सर गौरव सर न्यू निशा होलसेल कुमार आदर्श सर गौतम विश्वकर्मा इंजीनियर नेहा सिंह तनु कुमारी प्रियंका कुमारी शबाना खातून रजनीकांत सर ने अपना अहम योगदान दिया।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




