हरित ग्रुप आफ कंपनी के ओनर प्रतीक सिंह की शादी में देश के कई बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ समाजसेवी कई कंपनियों के ओनर एवं अनगिनत फिल्मी कलाकार पहुंचे थे।
सबने खुले दिल से वर वधु को आशीर्वाद दिया एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
वही शादी में देश के कोने-कोने से कंपनी के सैकड़ो कर्मचारी भी पहुंचे हुए थे, उन्होंने कंपनी ओनर की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी हमें अपने परिवार से अलग नहीं समझा। वही कई बुजुर्ग समाज सेवी भी वहां मौजूद थे जिन्होंने वर वधु को आशीष देते हुए बताया कि हरित ग्रुप के ओनर प्रतीक सिंह एवं उनकी अर्धांगिनी स्विटी दोनों ही दिल के काफी अच्छे हैं, हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है की दोनों को महादेव का आशीर्वाद प्राप्त है। और यह जोडी सफल जीवन की नई बानगी लिखेंगी।
वही कैमूर सहित बिहार के कई जिलों से पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि हम सब ने पिछले 1 साल पहले से ही काफी जोर-जोर से इसकी तैयारी की हुई थी, प्रतीक सर हम सब से अलग-अलग पर्सनल कॉल करके हाल-चाल पूछते रहते हैं व किसी भी तरह की आर्थिक या किसी और परेशानी होने पर कॉल कर नि:संकोच मदद मांगने के लिए कहते हैं ऐसे स्वभाव के व्यक्ति जो खुद को कंपनी का ओनर नहीं समझते ।
व बड़े-बड़े मंचों पर भी कहते हैं कि कंपनी के संचालक मेरे सारे कर्मी है, मैं तो बस एक कर्मचारी हूं।
गौरतलब है कि हरित ग्रुप सोलर एनर्जी एवं कृषि उत्पादकों के क्षेत्र में काफी बड़ी ब्रांड है निसंदेह इसके सभी कर्मचारियों का आपस में मेल-जोल एवं ऑनर के प्रेम पूर्ण सहयोग की वजह से आज यह इतना बड़ा ब्रांड बन सका है।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




