
यूपी के प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 को शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा स्नान से कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के गंगा स्नान के लिए संगम तट पर बन रही जेटी के आगे जगह बनाई जा रही है।
यूपी के प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 को शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा स्नान से कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के गंगा स्नान के लिए संगम तट पर बन रही जेटी के आगे जगह बनाई जा रही है। अगर पीएम ने 13 दिसंबर को गंगा स्नान की इच्छा व्यक्त की तो प्रयागराज प्रशासन इसके लिए तैयार है। महाकुम्भ की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आने वाले हैं। इस बार प्रधानमंत्री गंगा पूजन कर महाकुम्भ की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इसके लिए संगम तट पर 50 मीटर लंबी और छह मीटर चौड़ी जेटी बनाई जा रही है। इस जेटी की क्षमता एक बार 25 लोगों के खड़े होने की है, हालांकि 12 अतिविशिष्ट मेहमानों के लिए इसे तैयार किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कुछ केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त, डीएम महाकुम्भ होंगे। प्रधानमंत्री के साथ बैठने वालों की सूची प्रधानमंत्री कार्यालय से तैयार होकर आएगी। गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री संगम तट पर जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। साथ ही 6500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। कुम्भ के समापन पर किया था स्नान
कुम्भ मेला 2019 में सभी प्रमुख स्नान पर्वो के बाद प्रधानमंत्री प्रयागराज आए थे। समापन पर आने के दौरान उन्होंने संगम स्नान किया था। इस बार शुरुआत में स्नान की तैयारी है।
निषादराज क्रूज में ही होगा चेंजिंग रूम प्रधानमंत्री जिस जेटी पर बैठकर पूजन करेंगे, उसके आगे ही स्नान का प्रबंध किया जा रहा है। पीएम अरैल की ओर से निषादराज क्रूज से संगम आएंगे। इसी क्रूज में चेंजिंग रूम भी होगा।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.