
पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की खबर सामने आई है. 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में आज पटना के आयोग कार्यालय के बाहर हजारों कैंडिडेट्स प्रदर्शन करने पहुंचे थे. पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से जाने को कहा, लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया. छात्रों को पुलिस ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
फिर ऑफिस की तरफ बढ़े अभ्यर्थी
पुलिस के द्वारा खदेड़े जाने के कुछ ही देर बाद अभ्यर्थी एक बार फिर आयोग के ऑफिस की तरफ बैनर पोस्टर लेकर बढ़ रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होना चाहिए. उनलोगों ने वन शिफ्ट-वन पेपर की मांग की है. इससे पहले बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर कहा था कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. इसको लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं. कुछ लोग आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. परीक्षा में प्रश्नों के चार सेट का इस्तेमाल किया जाएगा. सभी सेट अलग-अलग होंगे. इनके रंग भी अलग-अलग होंगे. हालांकि, परीक्षा में किसी एक ही सेट को यूज किया जाएगा.
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
दरअसल, 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग के लिए 13 दिसंबर को राज्य के 925 सेंटर्स पर एग्जाम होगा. इसमें 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. एक वर्ग की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि इस बार बीपीएससी ने परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने की योजना बनाई है. इस बात को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी देखी जा रही थी. हालांकि, बीपीएससी ने कल ही यह साफ कर दिया था कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. इसके बाद आज पटना में बीपीएससी ऑफिस के बाहर बड़ी तादाद में बीपीएससी अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन करने जुटे. ऐसे में बीपीएससी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.