
देवेंद्र फडणवीस ने कल महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजीत पवार ने आज छठवीं बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर अपने ही रिकार्ड को पीछे छोड़ एक नया रिकॉर्ड बनाया। देश भर एवं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा बार वही डिप्टी सीएम बने हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजीत पवार ने आज छठवीं बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर अपने ही रिकार्ड को और मजबूत किया। उनसे अधिक बार देश के किसी नेता ने उपमुख्यमंत्री का दायित्व नहीं निभाया है। वह राज्य के आठवें उपमुख्यमंत्री हैं। सातवीं बार पुणे जिले के बारामती विधानसभा क्षेत्र से अपने ही भतीजे युगेंद्र पवार को हराकर विधायक बने अजीत पवार कांग्रेसनीत सरकार के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के अधीन दो पार, उद्धव ठाकरे के साथ एक बार, एकनाथ शिंदे के साथ एक बार एवं देवेंद्र फडणवीस के साथ एक बार उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस बार उन्होंने छठवीं बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.