प्रधानाध्यापक पर छात्राओं से गंदी हरकत का आरोप लगाकर पीटा,लखीसराय डीएम ने जांच का दिया आदेश, स्कूल में घुसकर मारपीट करते दिख रहे लोग।
बिहार के लखीसराय के नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार मध्य विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक संजय कुमार पर छात्राओं के साथ गंदी हरकत का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने विद्यालय में घुसकर उनके साथ मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि आरोप लगाने वाले लोग कक्षा में घुसते ही प्रधानाध्यापक पर ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने लगते हैं। आरोप है कि छात्राओं ने अपनी शिकायत परिजनों से की थी, जिसके बाद वे विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक के साथ बदसलूकी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए लखीसराय डीएम ने फौरन जांच के आदेश दे दिए हैं फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चहलकदमी कर रहा है।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




