
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 23 दिसंबर से की जाएगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। इस भर्ती के अंतर्गत मेन्स एग्जाम के लिए एप्लिकेशन विंडो 23 दिसंबर, 2024 को खुलेगी और 22 जनवरी, 2025 को बंद होगी। फीस का ऑनलाइन भुगतान करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी, 2025 है और परीक्षा 29 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
12वीं पास।
UPSSSC PET 2023 स्कोर कार्ड होना चाहिए।
एज लिमिट :
18 – 40 साल
रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
फीस :
जनरल, एससी/ एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 25 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।
सैलरी :
21700 – 69100 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :
रिटन एग्जाम के बेसिस पर
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
लॉगिन करने के लिए अपनी रजिस्टर्ड जानकारी दर्ज करके सब्मिट करें।
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस का भुगतान करके सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.