
Bihar : एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पांचवें दिन भारत ने जापान को करारी शिकस्त दी। नवनीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। भारत की यह लगातार पांचवी जीत है। राजगीर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पांचवें दिन का पहला मुकाबला मलेशिया और थाईलैंड के बीच शुरू हुआ। दोनों टीम ने एक दूसरे को कड़ा मुकाबला देते हुए दूसरे क्वार्टर तक बराबरी बनाए रखा। दूसरे मुकाबले तक कोई भी टीम एक दूसरे के विरुद्ध कोई गोल नहीं कर सकी, परंतु तीसरे और चौथे क्वार्टर में मलेशिया ने थाईलैंड पर एक-एक कर कुल दो गोल दाग कर थाईलैंड पर अपना जीत दर्ज किया। इसके साथ ही सेमीफाइनल के लिए अपना जगह सुरक्षित कर लिया। तीसरे क्वार्टर में मलेशिया के नूर अजहर ने पहला गोल दाग कर थाईलैंड पर मानसिक दबाव बनाया। वहीं चौथे क्वार्टर में एमडी नूर ने दूसरा गोल दागा। थाईलैंड के गोलकीपर पर सिराया का 100 वां मैच पूरा होने पर मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हॉकी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं दूसरा मैच चायना और कोरिया के बीच खेला गया। इस दौरान चायना के तन जिनजियांग नें बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागकर कोरिया को शिकस्त दी और मैच 2-0 से जीत लिया। तन जिनजियांग प्लेयर ऑफ द मैच रही। वहीं कोरिया के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने के बाद भी वह कुछ भी नहीं कर पाई और शुन्य पर आउट हो गई। इस तरह कोरिया को सेमीफाइनल तक पहुंचने पर पानी फिर गया। अपने जीत के सफर को आगे बढ़ाते हुए भारत ने जापान को करारी शिकस्त दी। हालांकि जापान ने भी दो क्वार्टर तक भारत से कड़ा मुकाबला करते हुए बराबर का दबाव बनाये रखा, परंतु भारतीय टीम ने हर मैच की तरह इस मैच में भी तीसरे क्वार्टर में अपना पहला गोल दागा। नवनीत कौर ने भारत के लिए पहला गोल निकाला। वहीं चौथा क्वार्टर भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। भारतीय शेरनी दीपिका ने लगातार दो प्लेटी कॉर्नर का लाभ उठाते हुए जापान पर दो गोल दागे। इस तरह से भारत का यह सफर काफी महत्वपूर्ण रहा। बेहतर प्रदर्शन एवं लंबी दूरी को लेकर नवनीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच रही।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.