
ऐसा लगता है की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के चाहने वालों की फेहरिस्त लम्बी ही होती जा रहा है, ईसका जिता जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब पिछले दिनों क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया था।
उन्होंने वीडियो जारी करते हुवे कहा था- मुझे सिर्फ इतना पता है कि हमारे परम आदरणीय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने कराई थी। ऐसे में जो पुलिसकर्मी लॉरेंस का एनकाउंटर करेगा। उस पुलिसकर्मी को करणी सेना की तरफ से इनाम के तौर पर एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए दिए जाएंगे। हमें सुरक्षित और भय मुक्त भारत चाहिए।
वही *अब सोशल मीडिया पर राज सिंह शेखावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राज सिंह शेखावत धक्का-मुक्की के बीच पुलिस की गाडी में बैठने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति उनकी पगड़ी निकाल देता है। दावा किया जा रहा है कि *लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने की मांग को लेकर उन्हें जनता का आक्रोश झेलना पड़ा।*
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.