छठ दिवाली को ले कर आरपीएफ मानवाधिकार ने चलाया जागरुकता अभियान
पर्व का माहौल है ऐसे में दीपावली तथा छठ पूजा के दौरान देश के अन्य जगहों से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग अपने अपने गांव लौट रहे है,जिसके चलते रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है।
जिसके कारण ट्रेन तथा स्टेशनों पर चोरी तथा नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो जाती है,जिसके लिए *मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन -कल्याण संघ* व *रेलवे सुरक्षा बल* डेहरी ऑन-सोन व *चाइल्ड हेल्पलाइन* सासाराम के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर *रेल यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान* चलाया गया।।
जिसका अध्यक्षता आरपीएफ निरीक्षक राम विलास राम व मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन -कल्याण संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता ने किया।
इस अभियान में संस्था के बैनर ,पंपलेट तथा लाउड स्पीकर के माध्यम से यात्रियों के बीच अंजान व्यक्तियों के द्वारा दिया गया किसी भी सामग्री का सेवन नहीं करने,अंजान व्यक्तियों से मेलजोल नहीं करने की सलाह दी गई।
वही संस्था व आरपीएफ द्वारा एनाउंसमेंट द्वारा अनावश्यक चेन पुलिंग नहीं करने तथा पायदान पर बैठ कर यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई।
वहीं,आए दिन हो रहे रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यात्रियों से अपील किया गया कि अनधिकृत रेलवे ट्रैक पार नहीं करने तथा हमेशा फुटओवर ब्रिज का उपयोग करने को कहा गया।
वहीं यात्रा के दौरान अकेली महिला को यात्रा के समय कोई भी समस्या होने पर आरपीएफ के द्वारा चलाए जा रहे *मेरी सहेली* टीम के बारे में बताया गया तथा रेल तथा रेल परिसर में कोई भी समस्या होने पर *टोल फ्री नंबर 139* पर कॉल करने की सलाह दी गयी।
इस कार्यक्रम में संस्था के सूचना प्रभारी प्रताप कुमार गुप्ता,मीडिया प्रभारी जी पी सोनी,कोषाध्यक्ष ऋतुराज उपाध्याय राष्ट्रीय सलाहकार नीतीश कुमार ,विकास कुमार, सुदर्शन सिंह, पुनीत कुमार चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रीतम कुमारी, कुसुम कुमारी वही आरपीएफ के उपनिरीक्षक शिवराज साह,प्रधान आरक्षी रामचन्द्र यादव, बीके सिंह,आरक्षी हरेराम कुमार व दीपक आदि उपस्थित थे।
![]()
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




