
1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 7,160 करोड़ रू० की लागत से 2615 पंचायत सरकार भवनों वा पंचाय एवं राज्य पंचायत संसाधन केंद्र, सोनपुर के भवन का शिलान्यास किया। साथ ही 13 जिला पंचायत संसाधन केंद्रों, 65 पंचायत सरकार भवनों, ई-ग्राम कचहरी कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम तथा जिला परिषद् पोर्टल का भी उद्घाटन किया। ला
हमारा शुरू से ही ‘पंचायत सरकार भवन’ बनाने पर जोर रहा है। हमारा विचार है कि पंचायती राज संस्थाओं में वैसी ही व्यवस्था हो, जो राज्य सरकार की होती है इसलिए हमने इन भवनों को ‘पंचायत सरकार भवन’ कहा है। हमने प्रत्येक ग्राम पंचायत में ‘पंचायत सरकार भवन’ बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब तक राज्य की 8,053 पंचायतों में से 6,858 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन स्वीकृत कर दिए गए हैं। इनमें से 1,548 पूर्ण हो गए हैं एवं शेष निर्माणाधीन हैं। पंचायत सरकार भवन में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन एक ही जगह पर हो जाता है। इन भवनों के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। हमलोगों ने जून 2025 तक सभी पंचायत सरकार भवनों का निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.