
शनिवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के द्वारा छठ महापर्व, 2024 की पूर्व तैयारी की समीक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की गई एवं मौजुद अधिकारियों को महत्व्पूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।
जिसमें
– नदी घाटों/तालाबों की बैरिकेडिंग करना।
– सभी घाटों पर चिकित्सा व्यवस्था एवं (QMRT Medical Response Team) की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।
– सभी घाटों पर आयोजकों के साथ क्षेत्रीय पदाधिकारी को बैठक करने एवं वॉलिंटियर्स की सूची प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया गया। ये वॉलिंटियर्स किसी भी आपदा की स्थिति में पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग करेंगे।
Read More –
– सभी घाटों पर अधिक गहरे पानी में जाने से श्रद्धालुओं के प्रवेश रोकने के लिए बैरिकेडिंग करने एवं खतरा का चिन्ह प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया।
– सभी महत्वपूर्ण घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं पुलिस एवं प्रशासन का चलंत कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही जिला कंट्रोल रूम का संचालन करने का निर्देश दिया गया।
– नदी घाटों तालाबों पर पटाखे की बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया।
– सभी घाटों पर गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करना अनिवार्य किया गया।
– बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मानक संचालन प्रक्रिया का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना साथ ही प्रखंड एवम् थाना स्तरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी का सभी आयोजकों के साथ समन्वय बैठक करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त कैमूर, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी, भभुआ/मोहनियां सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from जन विचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.